कैसे मनायें कान्हा जी का छठी संस्कार

श्री कृष्णा छुट्टी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें इसके बाद लड्डू गोपाल को पंचायत से स्नान कराएं। गोपाल सहस्त्रनाम से स्नान कराएं । इसके लिए दूध, घी, शक्कर और गंगाजल से बने पंचामृत का प्रयोग करें । इसके बाद शंख में गंगाजल भरकर लड्डू गोपाल को फिर से स्नान कराएं। स्नान कराने के बाद भगवान को पीले रंग के वस्त्र पहनाएं और उनका श्रंगार करें इसके बाद लड्डू गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद भगवान का नामकरण करें माधव, लड्डू, गोपाल, ठाकुर जी, कान्हा, कन्हैया, कृष्णा इनमें से जो भी नाम आपको अच्छा लगे वह चुन लें और भगवान को इसी नाम से पुकारे इसके बाद भगवान के चरणों में अपने घर की चाबी सौंप दें और भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करें कि वह सदैव आपके परिवार पर अपनी कृपा बनाए रखें और सब का पालन पोषण करें इसके बाद लड्डू गोपाल की कथा पढ़ें और इस दिन अपने घर में कढ़ी चावल अवश्य बनाएं।